लोक सभा आम निर्वाचन‐2024 के लिए PwD कोषांग अन्तर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

0
95

हज़ारीबाग:-लोक सभा आम निर्वाचन‐ 2024 के लिए दिव्यांग व्यक्तियो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केन्द्रों पर सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ‐सह‐ नोडल पदाधिकारी, हजारीबाग की अध्यक्षता मे समाज कल्याण विभागीय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों/महिला पर्यवेक्षिकाओं को जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, राँची के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्बन्धित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर नोड़ल पदाधिकारी नामित किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र में शत् प्रतिशत् दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी एवं सेक्टर नोडल पदाधिकारी की होगी। यदि ऐसे मतदाता किसी प्रकार मतदान से वंचित रहते हैं तो इसके लिए सम्बन्धित नोड़ल पदाधिकारी जवाबदेह होंगी।
प्रशिक्षण के दौरान निदेश दिया गया कि नोडल पदाधिकारी एवं सेक्टर नोडल पदाधिकारी अपने अधीनस्थ बी.एल.ओ. को डोर-टू-डोर जन सम्पर्क करते हुए ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु निदेशित करेंगी एवं स्वयं इसका अनुश्रवण करेंगी। ऐसे सभी मतदाताओं को 24.04.2024 तक अभियान चलाकर मतदाता सूची में जोड़े जाने का निदेश दिया गया। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य रूप से मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं के सन्दर्भ में भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों को जानकारी दी गई। जैसे मतदान के दिन प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक साइनेज, बाधा रहित चौड़ा समतल मार्ग, भूतल पर मतदान केन्द्र, रैम्प, ई.वी.एम. पर ब्रेल, व्हील चेयर की सुविधा, परिवहन की सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर अलग कतार तथा मतदान के पूर्व अक्षम मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा के विकल्प का लाभ दिये जाने हेतु फार्म- 12डी उपलब्ध कराना आदि। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए तैयार किये गये सक्षम ऐप के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ इत्यादि का भी आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग सदर -सह- चुरचू, हजारीबाग ग्रामीण -सह- डाड़ी एवं ईचाक-सह-बरकट्ठा एवं सभी परियोजना से महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।