कान्हाचट्टी प्रखंड में युवा निगरानी समिति द्वारा हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई होली मिलन समारोह

0
354

न्यूज स्केल संवाददाता, इंद्रदेव ठाकुर
कान्हाचट्टी(चतरा)। जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत के युवा निगरानी समिति के सदस्यों का होली मिलन समारोह कदंरी बुध बाजार में बड़े धूमधाम से मनाया गया। सभी आपस में एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगा कर गले लगाए और एक जूटता का परिचय देते हुए अपने गांव प्रखंड तथा जिले में शांतिपूर्ण भावना से होली का त्यौहार मनाने का युवा निगरानी समिति का अध्यक्ष सिकंदर सिंह खेरवार‌ एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव , उपाध्यक्ष उदय चौबे उप सचिव चरित्र सिंह खरवार संगठन मंत्री राजेंद्र यादव के द्वारा पूरे जिले एवं प्रखंड तथा गांव के वासियों विधवा पेंशन से सम्बंधित जो कमी है उसका युवा निगरानी समिति के द्वारा उससे समक्ष पदाधिकारी से मिलकर करवाने का अवशासन दिया गया। तुलबुल पंचायत में किसी भी तरह की योजनाएं जैसे नरेगा, अबुवाआवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन में गलत तरीके से काम नहीं होने दिया जाएगा तथा पंचायत में मनरेगा में काम जेसीबी से नहीं किया जाएगा। इसके जगह मजदूरों से काम करवाने पर जोर दिया गया। होली मिलन समारोह में युवा निगरानी समिति के सदस्य संतोष यादव, उमेश सिंह , महेंद्र यादव, चरित्र सिंह, हिरामन भुईयां संतोष साव, चेतलाल ठाकुर, लखन पासवान, धनेश्वर यादव, टेकन यादव, कृष्ण यादव, प्रकाश यादव, नकुल, गंगो, अनिल, नरेंद्र ठाकुर, चरित्र सिंह, सुधीर पासवान, नंदकिशोर यादव ,राजेश, सुनील यादव, युवा निगरानी समिति भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।