अनियंत्रित कार पेड़ से टक्कराई, तीन गंभीर

0
110

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत मेला टांड़ के समीप सोमवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार दो महिला व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों के तत्परता से तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया। बताया गया कि कार हजारीबाग जिले के जैलमा गांव निवासी संजय मित्तल का है। वह अपने रिश्तेदार कार दिया था और हजारीबाग से चतरा की ओर जा रहा था। इसी बीच दुर्घटना हो गई।