हत्या की निष्पक्ष जांच करने की मांग

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। भीम आर्मी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता डॉ. योगेंद्र कुमार दास समेत अन्य सदस्य सोमवार को गिद्धौर थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से मुलाकात कर हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। उन्होंने बताया कि उक्त महिला की हत्या पहरा गांव के झुमरी टोला में कर दी गई थी। मालूम हो कि बीते 14 मार्च की देर रात्रि पहरा गांव के झुमरी टोला निवासी उमर राम की पत्नी मालती देवी की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया था। अब तक न्याय नहीं मिलने को लेकर भीम आर्मी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता समेत अन्य सदस्य थाना पहुंचे थे। मांग करने वालों में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गौतम रविदास, पंचायत समिति सदस्य चतरा वीरेंद्र कुमार दास, चतरा जिला संगठन के मुकेश रवि, बालूमाथ के धीरज कुमार दास, सुनील कुमार दास, राजदीप दास, नीपू दास आदि शामिल थे।