दिव्यांग युवक की मां ने बीडीओ से की अबुआ आवास की मांग, कहा इकलोते दिव्यांग के इलाज में भी हो रही परेशानी

0
199

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज गांव निवासी उर्मिला कुमारी पति दीपक साव ने इटखोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकीरा को अबुआ आवास को लेकर मांग पत्र सौपा है। उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरा एक बेटा है, जो पूरी तरह से दिव्यांग है। उन्होंने कहा कि उनके इलाज करवाने में ही सारी कमाई खर्च हो जाती है। इसी कारण से आज तक अपना पक्का मकान नहीं बन पा रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरा कच्चा मकान है, वह भी पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है। आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। आगे उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड होने के कारण राशन भी समय पर नहीं मिल पाता है। ज्ञात हो की प्रशासन द्वारा जारी सूची में कुछ संपन्न व्यक्ति का नाम है। जानकारों का कहना है कि भले ही सूची में त्रुटि हो लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। सूत्रों के अनुसार पितिज गांव में एक दो ऐसे व्यक्ति का अबुआ आवास का लाभ मिल रहा है, वह पूरी तरह से अपात्र है। वहीं गांव के ज्यादातर गरीब अबुआ आवास से वंचित हैं।