न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। अवैध कारोबारी के रोकथाम और आगामी लोकसभा चुनाव को मदेनजर इटखोरी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पितीज बिरोहर टोला से सटे जंगलों में सघन छापामारी अभियान में अवैध 2 ड्रम भरे शराब व लगभग 80 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया। हालांकी पुलिस की भनक मिलते ही अवैध शराब कारोबारी नौ दो ग्यारह हो गए। लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभररी ने कहा कि अवैध शराब बनाने वाले लोगों को पुलिस कड़ी करवाई करेगी। ज्ञात हो कि इटखोरी थाना क्षेत्र में महुआ शराब की अवैध चूलाई एवं बिक्री का गोरख धंधा निरंतर फल फूल रहा है। इसमें स्थानीय लोग नशे की लत में घिर रहे हैं, शराब के कारण घरेलू हिंसा को लेकर अपराध के मामले भी बढ़ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि शराब की चूलाई से न सिर्फ लोगों को हानि पहुंच रहा है बल्कि वन क्षेत्र को भी नष्ट कर रहे हैं।