लोहरदगा: नगर परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम कुमार ने मंगलवार को 99वां उर्स के मौके पर हजरत बाबा दुखन शाह के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने जिले के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी। उन्होंने उर्स के आयोजन के लिए अंजुमन का आभार जताया। बलराम कुमार ने कहा कि हजरत बाबा दुखन शाह का उर्स भाईचारगी का प्रतीक है। इसे कायम रखने की जरूरत है। बाबा का मजार इंसानियत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा के मजार पर सभी की मन्नत पूरी होती है। इस मौके पर रूद्र कुमार, चंदन साहू, प्रमोद वर्मा, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रितेश कुमार, अमित वर्मा, दिवेश साहू, रितेंद्र महतो, बड़कू महतो, नितेश वर्मा, सूरज वर्मा, असगर अंसारी, पप्पू अंसारी,बटूना अंसारी, आशीष वर्मा, विकाश वर्मा, राकेश वर्मा,आशिक अंसारी, ममता देवी, आशा देवी, सावित्री देवी, रीना देवी, सबिता देवी, इंद्राणी वर्मा,पुष्पा देवी, आदि लोग उपस्थित थे।