
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत द्वारी पंचायत के बड़ा तालाब रोड पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया है। जिससे एक सप्ताह से गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की अचानक शर्त सर्किट लगने से ट्रांसफार्मर जल गया है। वही ग्रामीणों ने बैठक कर नए ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए घर-घर चंदा कर रहे हैं। मालूम हो कि बिजली विभाग के द्वारा नए ट्रांसफार्मर नही देने के कारण ग्रामीण हर घर से तीन सौ रुपए प्रति चंदा लिया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के स्वघोषित समाजसेवी, सांसद और विधायक प्रतिनिधि व वोट के ठेकेदार ग्रामीणों के इस समस्या से अन्भिज्ञ बने हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और जिले के उपायुक्त से नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।