चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क…

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम चामुदोहर के टोला ललकी माटी के ग्रामीणों ने श्रमदान करके गांव चामुदोहर के टोला ललकी माटी से इचाक बरकट्ठा मार्ग तक रोड का निर्माण किया जिसकी लंबाई 1700 फिट और चौड़ाई 12 फिट है। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क से चामुदोहर गांव के इस टोला में जाने के लिए यहां कोई रास्ता नहीं था। यहां पर लोग आवागमन के लिए पगडंडियों के सहारे आते थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर लोग देश की आजादी से पहले से इस रोड की परेशानी से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब कोई व्यक्ति अचानक कभी बीमार पड़ जाता है तो उसे उपचार के लिए बड़ी गाडियां जैसे एंबुलेंस,कार जैसे बड़ी वाहन पहुंच नहीं पाती थी जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जब संस्था मानव विकास के कार्यकर्ताओं ने इस टोला के बारे में सुना तो संस्था मानव विकास की पूरी टीम पहुंची और इस रोड की चौड़ीकरण कर समतलीकरण करने का प्रस्ताव रखा जिसके एवज में संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने सभी श्रमदान करने वाले को एक एक कीट उपहार के तौर पर देने को कहा था। रोड मरम्मती का कार्य पूर्ण होने पर गूंज के सहयोग से संस्था मानव विकास के द्वारा कीट का वितरण किया गया जिसमे गर्म कपड़ा,चप्पल,कंबल और अन्य सामग्री भी शामिल थे और ग्रामीणों ने इस कीट को प्राप्त कर बहुत ज्यादा खुश हुए। कीट वितरण के दौरान संस्था सचिव बीरबल प्रसाद एवम कार्यकर्ता रोबिन कुमार,राहुल कुमार,मरिया दास बासके, दुर्गा सिंह और अन्य ग्रामीण लोग भी शामिल थे।