बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम की डीएसडब्ल्यूओ ने की शुरुआत, नवजात बेटियों के बीच शिशु कीट का वितरण

0
265

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम की डीएसडब्ल्यूओ ने की शुरुआत, नवजात बेटियों के बीच किश शिशु कीट का वितरण

चतरा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम की शुरुवार उपायुक्त अबु इमरान के दिशा निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल से की गई। निर्देश के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष व एसएनसी वार्ड में पहुंच कर लिंगानुपात को बेहत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्र बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के तहत तीन नवजात बच्चियों को बेबी कीट दिया। साथ ही शिशिओं को 6 माह तक स्तनपान कराने की बात महिलाओं से कही। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने इस दौरान बताया कि फिलहाल राज्य में महिला लिंगानुपात 1000 में 948 व जिले में 951 है। इससे और भी बेहतर करने को लेकर राज्य व जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान डीएसडब्ल्यूओ के साथ सीएस डॉ. जगदीश प्रसाद, महिला प्रयवेक्षक प्रियंका भारती, योशोदा देवी सहित विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे।