टीपीसी के फरार ब्रेजश गंझू व रविन्द्र गंझू के घर ढोल बजा कर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

0
719

टीपीसी के फरार ब्रेजश गंझू व रविन्द्र गंझू के घर ढोल बजा कर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

चतरा/लावालौंग। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी व रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण जी के जिले के लावालौंग स्थित घर में न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार (नोटिस) को पुलिस टीम ने ढ़ोल बजाकर चिपकाया। लावालौंग कांड संख्या 11/2018 में दोनो नामजद हैं और फरार चल रहे हैं। जिसे लेकर अनुसंधान विंग में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार झा ने सहायक अवर निरीक्षक बिरेन्द्र कुमार महतो के साथ न्यायलय द्वारा जारी इश्तेहार को ढोल व डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनो के घर पर चिपकाया। इस दौरान जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की बात कही गई। आगे कहा गया कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।