झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में गुरुवार की शाम वक्त से डेढ़ दर्जन से ऊपर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को ग्रामीणों पत्रकारों और समाजसेवियों के सहयोग से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु लुदगो ग्राम निवासी जितेंद्र उराव,राजू उराव,घुघरूपाट निवासी बिशुन तिग्ग्गा,देवाकी निवासी लुदिया देवी, टोटाम्बी निवासी रीता कुमारी,डुम्बो खखसि टोली कार्तिक उराव को गुमला सदर हॉस्पिटल गुमला रेफर कर दिया वहीं अन्य को हल्की-फुल्की छोटे लगी है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में किया जा रहा है। वहीं पहली घटना घाघरा नगरी ढलान के पास टेंपो पलटने से आधा दर्जन से ऊपर घायल हो गए वहीं दूसरी घटना सिरकोट में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए वही तीसरी घटना रुकी घाटी में मोटरसाइकिल से दो लोग गिरकर घायल हो गए ।वही चौथी घटना टोटाम्बी केनटोली के समीप अज्ञात बोलेरो वाहन के टक्कर में पैदल सवार दो लोग घायल हो गए । पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल और हॉस्पिटल पहुंचे मामले की छानबीन में जुटी हुई है