बीडीओ सह एमओ ने पीडीएस दुकान संचालकों के साथ की बैठक
गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह एमओ संजीत कुमार सिंह ने पीडीएस दुकान संचालकों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित पीडीएस दुकान संचालको को बीडीओ सह एमओ ने पखवाड़ा का प्राप्त लक्ष्य का पालन करने के साथ राशन कार्डधारियों का आधार शत प्रतिशत इंट्री करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही कार्डधारियों का अनाज कम देने की शिकायत पर संचालकों से कम अनाज नही देने की बात कही। साथ ही कम अनाज मिलने की शिकायत मिलने पर करवाई की चेतावनी दी। कार्डधारियों के बीच मुख्यमंत्री का कलेंडर मुफ्त में वितरण करने, मृत, विवाहित व दूसरे राज्य में रहने वाले कार्डधारियों का नाम डिलीट करने का प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध करने का निर्देश पीडीएस संचालकों को दिया गया। बैठक में पीडीएस संचालक सहित अन्य उपस्थित थे।
Chatra/Giddhaur: बीडीओ सह एमओ ने पीडीएस दुकान संचालकों के साथ की बैठक
For You