भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गोद भराई व मुंह जूठी का आयोजन,कार्यक्रम के तहत डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकरण, की दी गई जानकारी
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारिसाखी पंचायत भवन में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुरुवात भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, उपप्रमुख प्रितम यादव, मुखिया सुमीरा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकरण व केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई व मुंह जूठी रस्म किया गया। मौके पर पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी, निर्मल दांगी, समाजसेवी, दिनेश भारती सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।