चतरा। एनटीपीसी टंडवा के प्रांगण में आज भविष्य निधि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से सरकारी,गैर सरकारी , संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित ईपीएफ मामलों का निपटारा किया जायेगा। शिविर का आयोजन राज्य व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य निधि संगठन इपीएफ कार्यालय के द्वारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के विषय में ईपीएफ कार्यलय के नोडल अधिकारी नादो मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों और कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं पेंशन आदि कार्य के निपटारे के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ऑन स्पॉट समस्याओं का निपटारा किया जायेगा।