सिमरिया के नए अनुमंडल पदाधिकारी बने सन्नी राज

0
400

चतरा।। सिमरिया अनुमंडल के 08 वें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में आज सन्नी राज ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर दास से अनुमंडल कार्यालय सिमरिया में पदभार ग्रहण किया।अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया का पदभार ग्रहण करते समय नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो को वह आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरानअनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने कहा कि विधि व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता है। विकास के लिए जो दायित्व मिला है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में अनुमंडल को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यालय कर्मी से एक एक कर परिचय भी प्राप्त किया।पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात किया।