एसडीओ ने रेड क्रॉस में केक काटकर बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, किया गया गर्म वस्त्र का वितरण
चतरा। क्रिसमस पर्व के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी भवन चतरा परिसर में एसडीओ सुरेंद्र उरांव ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर क्रिसमस मनाया। साथ ही सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसडीओ श्री उरांव तथा वस्त्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करने वाली सदस्य अनुज्ञा शर्मा द्वारा इस अवसर पर गरीब व असहाय बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। इस दौरान करीब तीन दर्जन बच्चों को इसका लाभ मिला। सभी बच्चों ने गर्म वस्त्र पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, सचिव धर्मेंद्र पाठक तथा कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार वर्मा ने भी बच्चों के बीच वस्त्र बांटे और बच्चों के साथ उपस्थित सभी सदस्यों को मिठाई खिलाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड क्रॉस के लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, मधुलता कुमारी, रत्नेश कुमार, तापेश्वर प्रसाद सोनी, कहकशा प्रवीन ने अहम भूमिका निभाई।