दिव्या कल्याण आश्रम में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

0
154

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। विधायक अमित कुमार यादव के सौजन्य से दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़़ी। एच. जेड. बी. आरोग्यम, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हजारीबाग के द्वारा 800 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार और सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार के द्वारा लोगों की जांच की गई। वहीं विधायक ने अपनी निजी खर्च से नेत्र रोग के लगभग 100 लोगों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया। साथ ही मोतियाबिंद से ग्रसित लगभग 100 लोगों का ऑपरेशन का जिम्मा विधायक ने उठाया। मौके पर विधायक ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर से जहां लोग अपनी स्वास्थ्य की जांच कराते हैं वहीं लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम में बेडोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, रीतलाल प्रसाद, राजकुमार मंडल, इंद्रदेव यादव, उमेश यादव, विजय यादव,अनील कुमार आजाद समेत आदि लोग मौजूद थे।