
बडगांव पंचायत के शिविर में शिक्षा व आपूर्ति विभाग का स्टॉल गायब
टंडवा(चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड के बडगांव पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत अतिथियों ने विभिन्न विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग व आपूर्ति विभाग का स्टॉल गायब मिला। बीस सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया की प्रखंड प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया। बताया की विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, गरीबों को धोती साड़ी कंबल नहीं मिल पाया है। जिससे गांव के गरीब वृद्ध निराश होकर लौट गए। श्री यादव ने मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है।