नवनी गांव में पांचो पांडव नवयुवक संघ द्वारा सांस्कृतिक जतरा का किया आयोजन, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा हुए शामिल

0
162

झारखण्ड/गुमला- नवनी गांव में पांचो पांडव नव युवक संघ द्वारा शनिवार की सांस्कृतिक जतरा का आयोजन किया गया। जतरा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने फीता काटकर किया ।इस क्रम में सैकड़ो खोड़हा दल के सदस्यों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा के साथ सुशोभित होकर नित्य व गीत प्रस्तुत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हमें अपने संस्कृति सभ्यता परंपरा को संजोग के रखने की जरूरत है। हम सभी प्राकृतिक की पूजा करते है। जल जंगल जमीन की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। हमें अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। नए युवा अपनी परंपरा सभ्यता को भूलते जा रहे हैं। हम सभी को इस जतरा के उद्देश्य को समझने की जरूरत है ।जतरा का मुख्य उद्देश्य आपसी मेल मिलाप होता है। आपस में लोगों को एक जगह पर पहुंचकर मिलना जुलना और अपने दुख तकलीफ खुसी को साझा करना ही जतरा में होता है। इसे हमें बरकरार रखना है ।हमारे पूर्वजों ने जो धरोहर दिया है उसे हमें आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य मानती उरांव , फगुआ उरांव, रवि पहान,सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।