आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने की बैठक
मयूरहंड(चतरा)। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त द्वारा जारी सूची के अनुसार 24 नवंबर से 26 दिसबंर तक ”आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ गुरुवार को बैठक कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बताया गया कि पहले दिन शुक्रवार को कदगावांकला पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसमें अबुआ आवास को लेकर विशेष प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में ग्रामीणों से प्राप्त होने वाले आवेदनों को ससमय निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जई उमेश उरांव एवं राजिव कुमार दास को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया अशोक कुमार भुईयां, बीपीओ राजिव रंजन सिंह, प्रखंड प्रधान सहायक, पंचायत सचिव अर्जुन पासवान, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार के अलावा प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।