करौंदी पंचायत के नायक टोली में समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला एवं समाजसेवी कृष्णा प्रसाद गुप्ता, श्यामाकांत मिश्रा ने देवठान एकादशी पर फल वितरित किया*

0
174

झारखण्ड /गुमला—देवठान एकादशी पर करौंदी पंचायत के नायक टोली में समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला के नेतृत्व में समाजसेवी कृष्णा प्रसाद गुप्ता एवं श्यामाकांत मिश्रा ने गरीब बच्चों के बीच जाकर फल वितरित किया इस मौके पर नायक टोली के बच्चों एवं लोगों ने केला,सेव एवं संतरा वितरण होने पर समाजिक कार्यक्रताओं को बधाई देते हुए कहा कि नायक टोली में आपलोगों के द्वारा यहां बच्चों के बीच फल वितरित किया गया जो एक सराहनीय कदम है वहीं इससे पहले अरमई में भी उपरोक्त लोगों ने निराश्रित महिलाओं के बीच जाकर फल वितरित किया गया।‌इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गरीब बच्चों के बीच एवं निराश्रितों के बीच फल वितरित करने से मन को काफी संतुष्टि मिलती है और आगे भी ऐसा समाजिक कार्य किया जाएगा।