न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों के बीच रविवार को चूड़ा व गुड का वितरण किया गया। यह वितरण 2005 बैच के सहपाठियों द्वारा वोट फॉर लोकल के नेतृत्व करता देवचरण दांगी के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बिरहोर परिवारों को साफ-सफाई, नशा नहीं करने व बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजने की अपील की गई। इसके बाद 2005 बैच के सहपाठियों ने बड़की नदी के समीप वन भोज का आनंद लिया। इसके बाद वन में प्राकृतिक फल कनौदा, कटैर, बेर आदि का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर 2005 बैच के मनोज कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, वैद्यनाथ दांगी, संतोष कुमार निराला, उमेश राज, देवदीप पासवान, उपेंद्र कुमार, भोला कुमार दांगी, पवन कुमार, विनय कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।