10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कहा करें योग, रहें निरोग, अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच योग की महत्ता को समझे

0
221

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कहा करें योग, रहें निरोग, अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच योग की महत्ता को समझे

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2024 को प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके सफल संचालन हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में करें योग रहें निरोग विषय पर चर्चा करते हुए डीडीसी ने अधिक से अधिक संख्या में लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच योग की महत्ता को समझे इसके लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु तैयार रूप रेखा के बारे में बताया। बैठक में सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला प्रभारी पतंजलि के कुमार विवेक, योग प्रशिक्षक धर्मदेव आर्य, विनोद प्रसाद, शौर्या कुमारी, प्रियंका सिंह, प्राचार्य एसएस गर्ल्स हाई स्कूल चतरा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।