उपायुक्त ने की विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिले के विकास योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं कि समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य के विरूद्ध योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं विशेष केन्द्रीय सहायता मद, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, अनाबद्ध निधि से भी संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी उपस्थित कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता से लेते हुए जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे संबंधित को हस्तांतरण करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि 20 जून को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता डीएमएफटी भवन चतरा में जिले के विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं कि समीक्षा बैठक जिले के अधिकारियों के साथ करेंगे। इसी दौरान उसी परिसर से मादक पदार्थों के दुरूपयोग को समाप्त करने हेतु जिला जन सम्पर्क कार्यालय, चतरा द्वारा तैयार किए गए नशा मुक्ति एलईडी प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रथ जिले, अनुमंडल व प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मादक पदार्थों के दुरूपयोग को लेकर आमजनों को जागरूक करेगी। साथ ही मंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा। बैठक में डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव समेत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।