टंडवा (चतरा)। जिले के टंडवा थाना अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट से मगध-आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में हाइटेंशन पोल गाड़ रहे कामगारों को ग्रामीणों व भूरैयतों ने रविवार को खदेड़ दिया। वहीं थाना क्षेत्र के सराढू स्थित देवी मंडप में ग्रामीणों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध में जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि दलालों के सहयोग से संबंधित कंपनी बाजबरन वन अनापत्ति व रैयतों से भूमि का बगैर अधिग्रहण किये काम करने का प्रयास कर रही है। साथ ही ग्रामीणों ने मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से समुचित संज्ञान लेने का आग्रह किया था।