गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल ग़ाछ के समीप से सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मंगलवार को अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। सीओ श्री विश्वकर्मा ने बताया कि अवैध बालू उठाव के विरुद्ध लगातार गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना के आलोक में अवैध बालू परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर को पड़कर थाना लाया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चारों ट्रैक्टर मलिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़प्पा मच गया है।