पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल

0
68

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारी पंचायत के जोकाही गांव से पुलिस ने मंगलवार को पत्नी के हत्यारोपी पति  सुनील कुमार राम पिता स्व. मोहन भुइंया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक अस्मिता के पिता वासुदेव भुइंया ने थाने में आवेदन दे दहेज को लेकर केरोसीन डालकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए मृतका के पतिा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।