
समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा के 1476 गांव का करेंगा दौरा, क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से होंगे अवगत
चतरा। क्षेत्र के समाजसेवी सह भाजपा नेता सुधांशु सुमन चतरा जिले के 1476 गांवों का दौरा कर सुदूरवर्ती गांव में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं से अवगत होंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री सुमन ने बताया कि गांव का विकास ग्राम पंचायत के माध्यम से होगा, जो विलेज एक्शन प्लान के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत आवश्यकता के लिये 154 निर्वाचित मुखिया से संपर्क करके उनके साथ बैठकर, जिला परिसद, निर्वाचित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की सहायता से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान का प्रयत्न किया जाएगा। श्री सुमन ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा किये गए राष्ट्रीय कार्याे का लेखा-जोखा भी इस दौरान आम जनों तक पहुंचाने का कार्य प्रमुख रूप से तिरंगा के माध्यम से किया जाएगा। श्री सुमन ने आगे कहा कि 10 जनवरी से दौरे का शुभारंभ किया जाएगा। चतरा के तर्ज पर लातेहार के 774 गांव का भी एक्शन प्लान पहले से बना हुआ है कुछ संसोधन करके राज्य सरकार के मुखिया को सौंपा जाएगा।