संकुल स्तरीय बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
37

लोहरदगा । संकुल स्तरीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग मनोहर लाल अग्रवाल इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संपन्न हुआ। एक दिवसीय बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, ॐ और मां शारदे के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार,अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, संकुल प्रमुख बिपिन कुमार दास ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि प्रांतीय योजनानुसार यह वर्ग प्रतिवर्ष आयोजित होता है। बहनों के लिए व्यक्तित्व विकास वर्ग में बहनों को किशोरावस्था से संबंधित होने वाली समस्या एवं उसका निदान को बताया गया। चम्मच रेस, वंदना अभ्यास, बैलून फोड़, अग्नि रहित व्यंजन तथा भैया के लिए शिशु वर्ग बैलून फोड़, वंदना अभ्यास बाल वर्ग 100 मीटर दौड़, किशोर वर्ग कुर्सी रेस,तरुण वर्ग राइफल रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर की बहन बाल वर्ग में प्रथम 🥇हेमा उरांव, बाल वर्ग भैया में शील अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के भैया प्रथम 🥇 करमचंद भगत 100 मीटर दौड़ , किशोर वर्ग में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर की बहन अग्नि रहित व्यंजन में तृतीय स्थान🥉 अनुप्रिया एवं धानी कुमारी ने प्राप्त किया।कक्षा प्रथम से तरूण वर्ग में सात संकुल से कुल 70 भैया /बहन शामिल हुए थे।