
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दांगी व संचालन शिक्षक प्रीतम कुमार गुप्ता ने किया। विद्यालय परिसर में लगे स्ट्रीट लाइट को बच्चों के द्वारा पत्थर से तोडने की जानकरी दी गई। जिसके आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उन्हें दंडित करते हुए लाइट को पुणः लगाया जाएगा। नहीं लगाने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव मुनेश्वर यादव, सुरेंद्र तिवारी, राम लखन प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती, समाजसेवी परमेश्वर रविदास, गोविंद कुमार दांगी, सुनील कुमार दांगी व शिवकुमार यादव आदि उपस्थित थे।