बुजुर्ग एवं असहाय को अब तक नहीं मिला कम्बल

0
67

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कपकापाती ठंड के बाद भी अब तक बुजुर्गों के बीच प्रशासन की ओर से किसी भी पंचायत में कम्बल का वितरण नहीं किया गया है। जिसके कारण बुजुर्ग, दिव्यांग व असहाय को ठंड में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग किसी तरह से आलाव का सहारा लेकर ठंड से अपने आप को बचाव कर रहे हैं। ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष बढ़ते ठंड को लेकर राज्य सरकार जरुरतमंद वृद्ध, दिव्यांग, विधवा के बिच कंबल वितरण करती है। लेकिन इस वर्ष अब तक कंबल का वितरण न करना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। हालांकि इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका।