वज्रपात के चपेट में आने से युवक की हुई मौत

0
89

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के किसुनपुर में शनिवार दोपहर में वज्रपात के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे मृतक 30 वर्षीय बजरंगी महतो किसुनपुर मेलाटांड के तरफ शौच के लिये जंगल की ओर जा रहा था, इसी दरम्यान वज्रपात के चपेट में आ गया। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं आकस्मिक घटना से परिजनों व ग्रामीणों में भारी शोक व्याप्त है। सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव के निर्देश पर घटनास्थल में पहुंचे एसआइ अघनु भगत के साथ चौकीदार मकशूद अंसारी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल ले गए।