
ट्राफिक व्यवस्था को लेकर किया गया ऐसा
न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला(झारखंड)। लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुवे गुमला थानेदार तरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि 12 मई रविवार को भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा। साथ ही बॉक्साइट ट्रक का भी परिचालन बंद रहेगा। ताकि मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र तक बगैर किसी परेशानी के समय से पहुंच सकें। जिसके बाद 13 मई को मतदान के दिन जब तक मतदान चलेगा तब तक परिचालन होगा। मतदान खत्म होते ही पुनः परिचालन रोक दिया जाएगा। ताकि सभी मतदान कर्मी सुरक्षित बगैर किसी परेशानी के निर्धारित स्थान तक पहुंच सके।