*मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गुमला के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया – 14 युनिट ब्लड जरूरतमंदों के लिए संग्रह किया गया*

0
71

झारखण्ड/गुमला -शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच ‘ प्रेरणा’ गुमला शाखा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर के तहत सदर हॉस्पिटल गुमला में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया | जिसमें नवीन अग्रवाल,बीना अग्रवाल, देवांश साबू, विशाल बडाईक, शंकर अग्रवाल , अंचल अग्रवाल, भूषण नरसरिया, शकुंतला मंत्री, अक्षय रामलाल ,मुनेश्वर उरांव,प्रीतम कुनकुरी,कृष्ण उरांव,बल गोविंद साहू,और राहुल उरांव ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया | यह मिलाकर टोटल 14 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया | यह कार्यक्रम सदर अस्पताल के सुनीता दीदी की देख रेख में हुआ | इसमें मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला की अध्यक्ष अंचल अग्रवाल , सचिव ज्योति फोगला ,ब्लड डोनेशन कन्वेयर बीना अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल,श्वेता मंत्री , सूची गाड़ोदिया विशेष रूप से उपस्थित थे|