मन का मिलन पखवाड़ा एवं मासिक लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने की बैठक, संबंधितों को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
244

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रम मन का मिलन पखवाड़ा व मासिक लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर न्यायिक अधिकारियों और संबंधितों के साथ बैठक की। जिसका संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपाई ने किया। बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं 6 मध्यस्थों को पीडीजे श्री सिंह ने बताया कि मन का मिलन पखवाड़ा एक मध्यस्ता कार्यक्रम है जो की 29 मई से 17 जून 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा में आयोजित की जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारी को निर्देश दिया की वे अधिक से अधिक दीवानी मामले, पारिवारिक मामले, सुलहनीय फौजदारी मामलों, मोटर दुर्घटना मामले, चेक बाउंस के मामलों को चिन्हित करें तथा मध्यस्ता के लिए प्राधिकार में रेफर करें,  ताकि मामलों का निष्पादन किया जा सके। उन्होंने आगे बताया की आगामी मासिक लोक अदालत 27 मई को है उसके लिए 15 मई से ही प्री लोक अदालत कंसिलिएशन सिटिंग का आयोजन जा रहा है। वहीं उपरोक्त विषय को लेकर सचिव श्रीमती बाजपाई ने सभी 12 प्रखंड के पीएलवी के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम और लोक अदालत को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सचिव ने कहा की अपने ब्लॉक में उपरोक्त विषयों पर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें तथा झालसा के निर्देशानुसार पैंफलेट का वितरण करें, जिससे उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों को सफल किया जा सके।