मनरेगा से पशु शेड नही मिलने से क्षुब्ध युवक गाय के साथ पहुंचा प्रखंड कार्यालय

0
539

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। मनरेगा से पशु शेड नही मिलने से क्षुब्ध एक युवक मंगलवार को अपनी गाय के साथ गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंच गया। उसने प्रखंड कार्यालय में ही अपनी गाय बांधकर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। युवक गांय को बांधकर घंटों प्रखंड कार्यालय में जमा रहा। गिद्धौऱ निवासी युवक प्रदीप दांगी ने बताया कि 2021-22 में गव्य विकाश से मेरी पत्नी के नाम से दो गाय खरीदने की सरकारी राशि मिली थी। गाय के रख रखाव के लिये तब इस योजना के तहत मनरेगा से गाय शेड देने की बात कही गई। गव्य विकास पदाधिकारी ने पत्र लिखकर इसकी अनुशंसा तात्कालीन बीडीओ व वर्तमान बीपीओ से की। लेकिन आज तक टाल मटोल करते रहे। घर की किल्लत होने से पशुओं को रखने में परेशानी हो रही है।बाध्य होकर यह कदम उठाना पड़ा। इस सम्बंध में बीपीओ रामकुमार सिंह ने कहा कि मामला पंचायत का है। पंचायत कार्यकारिणी ही शेड की प्रसाशनिक स्वीकृति देगी। अब देखना है कि इतना करने के बाद भी युवक को गाय बांधने के लिए शेड़ मिलता है या नहीं।