मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा कुटी आयोजित मेले में उमड़ी भीड़, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी हुए शामिल

0
195

मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा कुटी आयोजित मेले में उमड़ी भीड़, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी हुए शामिल

प्रतापपुर (चतरा)। जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत जोगियारा गांव के समीप बाबा कुटी आश्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ। यह आयोजन सतनाम बापू के पुण्यतिथि पर 14 जनवरी को आयोजित हुआ जो 15 जनवरी  को भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। मेले में बिहार व झारखंड के भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा कुटी आश्रम पहुंचकर सतनाम बापू के समाधि स्थल पर माथा टेका तथा लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। दो दिवसीय मेले के आयोजन में भजन किर्तन के साथ साधु संतों द्वारा प्रस्तुत प्रवचन का भी आनन्द लोगों ने उठाया। इस बीच आश्रम के द्वारा गरीब असहायों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। वहीं संमापन पर सोमवार को राज्य के श्री मंत्री  सत्यानन्द भोक्ता बाबाकुटी आश्रम पहुंच क्षेत्र की सलामती व खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। साथ आश्रम का प्रसाद भी ग्रहण किया। उनके साथ अंचलाधिकारी नित्यानन्द दास के अलावे कई राजद कार्यकर्ता आदि शामिल थे।