
आम सूचना
मैं अर्जुन कुमार पिता केवल महतो ग्राम इचाक खुर्द, थाना सिमरिया, जिला चतरा, झारण्खड निवासी द्वारा घोषणा किया जाता है कि मैं 04 चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार हूं। मुझ पर सिमरिया थाना कांड संख्या 83/13 में धारा 341, 323, 354, 504, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज है। जो चतरा कोर्ट में फिलहाल विचाराधीन है।
अर्जुन कुमार (प्रत्याशी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी।