
पत्थलगड़ाः 30 बूथों पर 24254 मतदाता आज 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद
न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगडा(चतरा)। 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पत्थलगडा प्रखंड में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को प्रखंड के 24 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों का दल पहुंच चुका है। वहीं शनिवार को ही मेराल पंचायत के 6 बूथों के लिए मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। उन्हें खैरा कलस्टर में व्यवस्था दी गई है। मेराल के 6 बूथों के लिए सभी मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार अहले सुबह मतदान केंद्र पहुंचेंगे। जबकी लोकसभा चुनाव के लिए पत्थलगडा में 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सुरक्षा के चार चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन तत्पर है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पत्थलगडा के 30 बूथ पर 24254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड में 12415 पुरुष और 11839 महिला मतदाता है। बरवाडीह बूथ संख्या 135 को पिंक बूथ बनाया गया है। जिसमें सभी मतदानकर्मी महिला हैं। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में पानी की व्यवस्था की गई है। जबकी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का लक्ष्य 80 प्रतिशत मतदान कराना है। उन्होंने आम लोगों से निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की है।