न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत में संचालित मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान गांगपुर गांव में मनरेगा से निर्मित कूप निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही लगभग दो एकड़ भूमि पर लगे बागवानी का भी जायजा लिया और बागवानी देख संतुष्ट हुए। वहीं योजनाओं में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी जल्द भुगतान करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया।मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगरसेवक निर्मल दांगी, मुकेश साव, कौसर अली सहित लाभुक उपस्थित थे।