बीडीएम मेंबर के साथ बीपीएम ने की बैठक, दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित बीएमएमयू ऑफिस में बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति ने एफपीओ के बोड मेंबर के साथ शुक्रवार को बैठक किया। जहां उपस्थित लोगों को कई जानकारियां देते हुए पिजी समूह से एफपीओ में जोड़ने वाले सदस्यों का पूर्ण रूपेण डिटेल्स जमा करने की बात कही गई। वही अन्य कर्मियों को जल्द से जल्द दिए हुए टारगेट को पूरा करने की बात कही। बैठक में एफपीओ प्रखंड डायरेक्टर प्रतिमा देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, सिसी निशांत कुमार, सुनील पासवान, जितेंद्र सिंह, आइपीआरपी अजय सिंह, सुनीता देवी, सेजल कुमारी, बीआरपी बिजय रजक, युगेश्वर दांगी, सीएलएफ अध्यक्ष शिला कुमारी, सदस्य उषा देवी आदि उपस्थित थे।