बाल विवाह एवं महिला, बाल शोषण मुक्ति पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने की अध्यक्षता, 14 नवंबर तक चलेगा जागरूकता अभियान

0
169

बाल विवाह एवं महिला, बाल शोषण मुक्ति पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने की अध्यक्षता, 14 नवंबर तक चलेगा जागरूकता अभियान

चतरा। बुधवार को पूर्व निर्धारि कार्यक्रम के तहत सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन के नारे के साथ बाल विवाह एवं महिला, बाल शोषण के खिलाफ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बाल विवाह, महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले हिंसा को समाप्त करने को लेकर जागरूकता एवं अभिविन्यास अभियान को गति देने पर बल दिया। कार्यशाला महिला बाल विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर आयोजित है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पंचायत, ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, भाषण, चित्रांकन क्विज आदि कार्यक्रम कराने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह का विरोध करने वाली बच्चियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीईओ दिनेश मिश्रा, सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन धनंजय तिवारी, रेड क्रॉस सचिव धर्मेन्द्र पाठक, डीएवी स्कूल के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद, पीरामल फाउंडेशन के सदस्य, सीडब्ल्यूसी सदस्य मुकेश कुमार, पिंकी कुमारी, स्वेता जायसवाल, बालक बाल गृह के रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।