बच्चे की हत्या के झूठे मुकदमे का अरोप लगा ग्रामीण हुए गोलबन्द

0
111

बच्चे की हत्या के झूठे मुकदमे का अरोप लगा ग्रामीण हुए गोलबन्द

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत में विगत फरवरी माह में एक घटना में बच्चे के मौत मामले में कुछ लोगों पर झूठे मुकदमा करने के विरोध में सैकड़ो ग्रामीण गोलबंद हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीते 26 फरवरी को लमटा गांव निवासी सिकंदर साव का पुत्र अभिनंदन लापता हो गया था और उसके ही कुएं से मृत बरामद किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि सिकंदर और विकास के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। अभिनंदन के मौत के बाद बिना किसी साक्ष्य के विकास साव, उसके भाई अनिल साव एवं 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के ऊपर हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था और विगत 17 जून को पुलिस पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दो लोग पुलिस के डर से अब भी फरार हैं। ग्रामीणों का अरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर सिकंदर एवं उसके परिजन आसपास के 39 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि आज जमीनी विवाद में विकास के परिजनों को फसाया गया है। कल किसी और को भी फंसाया जा सकता है। इसकी धमकी भी हमेशा द्वितीय पक्ष द्वारा दिया जाता रहा है। ग्रामीण श्याम प्रसाद, कौशल्या देवी, गीता देवी, जगदीश साव, संजू देवी, विनोद साव आदि ग्रामीणों का अरोप है कि द्वितीय पक्ष के अत्याचारों से हम बेहद आहत हैं और डर से सहमी हुई जिंदगी जीने को मजबूर हैं। अतः हम ग्रामीण पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से उचित छानबीन के बाद ही उचित कार्रवाई करने की गुहार पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर कर चुके हैं। इधर सिकंदर अािद ने पूछे जाने पर बताया कि जमीनी विवाद में विकास साव आदि द्वारा पूरे वंश को समाप्त करने की धमकी दिया जाता था।