न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी के जरहा गांव में एक विशालकाय अजगर सांप ने 5 केजी के बकरे को निगल गया। बकरा जरहा गांव निवासी पालो दांगी का बताया गया। वहीं गांव के प्रशांत कुमार ने धैर्य का परिचय देते हुए अजगर को रेस्क्यू कर सिंदुआरी जंगल के सोत पार सुरक्षित छोड़ दिया। वही ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए प्रशांत की जमकर सराहना कर रहे हैं। घटना के समय बकरा चरने के लिए खुला छोड़ा हुआ था।