प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की हुई बैठक

0
108

प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया। सात पशुओं में लंपी बीमारी को लेकर विशेष चर्चा किया गया।पशुपालन विभाग से सभी गांव व पंचायत में पशुओं के टीकाकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बगैर सूचना के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को बेवजह विभिन्न विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति किए जाने का मामला छाया रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की किसी भी स्थिति में विद्यालय में एमडीएम बंद न हो। बंद पाए जाने पर बीईईओ पर कार्रवाई करने की बात कही गई।बीईईओ को प्रत्येक महीना विद्यालय परिभ्रमण का रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया। इस प्रकार बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभाग की समीक्षा किया गया। बैठक में उप प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, डा. अमृता अनुप्रिया, सहायक अभियंता, मुखिया निर्मला देवी सहित अन्य उपस्थित थे।