
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 1.5 किलो अवैध अफीम बरामद किया है। सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दारियातु में कौलेश्वर दांगी किसी व्यक्ति को बेचने के लिए उसके घर पर अफीम के भंडारण की सूचना पर एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया गया। गठित टीम ने दारियातु 1.5 किलो अवैध भुरा रंग का अफीम कौलेश्वर दांगी के घर के एक कमरे से प्लास्टिक में पैक किया हुआ अवैध अफीम व एक डिजिटल वजन मशीन बरामद किया। थाना प्रभारी ने कहा कि कालेश्वर दांगी पिता केदार दांगी के विरूद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अभियान में एसडीपीओ के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी, सिकन्दर सिन्कू, सहायक अवर निरीक्षक निर्मल कुमार सिंह सहित शस्त्र बल शामिल थे।