न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत चतरा-हजारीबाग मुख्य-सड़क में गांगपुर के पास एसआई अशोक पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट, जूता एवं ज़रूरतें की कागजात की जांच की गई तथा सरुक्षा को लेकर डिक्की जांच किया गया। बिना हेलमेट और जूते वालों को आगे से उपयोग रकने की हिदायत देकर छोड़ गया। साथ ही चालकों को बतलाया गया कि नियमों के पालन नही करने पर विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। अभियान में अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।