चतरा/प्रतापपुर। एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरसोत कला स्थित दुरुकी नदी के पास से 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए एसपी श्री पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 29 जनवरी को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरसोत कला के दुरुकी नदी के किनारे कुछ संदिग्ध हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आलोक में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था और त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई। वहीं खुद को घिरता देख अपराधियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार यादव 25 वर्ष, जय कुमार उर्फ गुड्डु यादव और तसलीम अंसारी 19 वर्ष तीनों पलामू के रहने वाले हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा व चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के हैं और सभी पूर्व में नक्सली संगठन टीएसपीसी से भी जुड़े रहे हैं। इन पर पहले से ही कई संगीन मामले जैसे लूट, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामले दर्ज हैं। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक जुदैल गुड़िया, प्रेम कुमार सांग, रंजीत कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।