महात्मा गांधी की मनाई गई 77 वीं पुण्यतिथि

0
135

सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा उनके आदर्शों एवं मूल्‍यों के साथ राष्‍ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया। सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अंचल अधिकारी गौरव कुमार राय के साथ समस्त प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।